मिठाई खिलाई और मानया जश्न: मोदी सरकार का एक माह पूरा
लोकल इंदौर 27 जून .इंदौर में बीजेपी की महिला मोर्चा ने शुक्रवार को शहर के मध्य राजवाड़े पर एक पर्व का आयोजन किया . ये पार्क था केंद्र में बीजेपी वाली नरेन्द्र मोदी सरकार के एक माह पुरे होने का .
बीजेपी महिला कार्यकर्ताओं ने राजवाड़े पर बकायदा रंगोली बनाई, कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कीऔर इस मौके पर सभी का मुंह भी मीठा कराया बीजेपी कार्यकर्ताओं का दावा है कि मोदी सरकार के सत्ता में आने के साथ ही देश में अच्छे दिन की शुरूआत हो चुकी है… इसके साथ ही और महिलाओं को बीजेपी से जोड़ने के अभियान की शुरूआत भी की गई