लोकल इन्दौरः01 फरवरी,शनिवार सुबह मल्हारगंज क्षेत्र के एक नाले में युवक की लाश पडी मिली.युवक 30 जनवरी से घर से लापता था और मिर्गी का मरीज था. पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है.
पुलिस को सूचना मिली की पंचकुइया के भूतेश्वर मन्दिर के पीछे नाले में एक लाश पडी हुई है. इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचीं और फायर ब्रिगेड की सहायता से नाले के अन्दर से युवक की लाश बाहर निकली. मृतक की शिनाख्त आनन्द निवासी पंचकुइया के रुप में हुई. उसके परिजनॉं ने पुलिस को बताया कि आनन्द 30 जनवरी से लापता था और उसे मिर्गी की बीमारी थी. घर वाले उसकी तलाश कर रहे थें. पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरु कर दी है. मृतक की मौत कैसे हुई यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा.