मिल गई दिग्विजयसिंह व सांसद प्रेमचंद गुडडू को अग्रिम जमानत

digvijayलोकल इंदौर 17 अप्रेल । उज्जैन में भाजयुमो के कार्यकर्ताओं के साथ हुई मारपीट के मामले में फंसे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह व सांसद प्रेमचंद गुडडू को आज अग्रिम जमानत मिल गई।

जस्टिस पीके जायसवाल की अदालत ने मामले पर मंगलवार को दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रखा था । बुधवार को दआलत ने दोनों नेताओं को 25.. 25 हजार की जमानत दे दी ।

सन् 2011 में भारतीय जनता युवा मोर्चै के कार्यकर्ताओं पर मारपीट के आरोप में उज्जैन कोर्ट ने दोनों को बयान के लिए समन जारी किया था, जिस पर उपस्थित नहीं होने पर गिरप्तारी वारंट जारी किया था।
शासन की ओर से पक्ष बनवारी लाल यादव ने रखा। दिग्विजयसिंह व सांसद की ओर से पक्ष वीरकुमार जैन व आकाश शर्मा ने रखा।दिग्विजय और गुड्डू के वकील आकाश शर्मा ने बताया, उच्च न्यायालय की इंदौर पीठ के न्यायमूर्ति पीके जायसवाल ने जमानत दे दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×