मिश्रा के इस्तीफें के बाद परेशानी में डीएवीवी बुलाई आपात बैठक
इंदौर 24 मई। सीईटी के चेयरमेन डॉ आषुतोष मिश्रा के अपने पद से अचानक इस्तीफा देने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन परेशानी में आ गया है।आज दोपहर इस मुश्किल स्थिती से निपटने के लिए एक आपात बैठक बुलाई गई है ।सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पूर्व प्रभारी कुलपति डॉ मिश्रा के इस प्रकार इस्तीफा देने से विश्वविद्यालय प्रशासन के सामने एक संकट खडा हो गया है। इससे निपटने के लिए आज दोपहर डॉ राजकमल ने एक आपात बैठक बुलाई है। सूत्रों ने बताया कि इस बैठक में नए चेयरमेन की नियुक्ति पर चर्चा और डॉ मिश्रा के इस्तीफे के कारणों पर चर्चा की जाएगी।