मीडिया चाहे तो किसी जनआंदोलन को समाप्त कर सकता है श्रवण गर्ग

लोकल इंदौर 29 मार्च । देश के जाने माने पत्रकार और नईदुनिया के प्रधान संपादक श्री श्रवण गर्ग ने आज यहां कहा कि मीडिया चाहे तो किसी भी जनआदोलन को समाप्त कर सकता हैं।
आज यहां इंदौर प्रेस क्लब द्वारा आयोजित सार्क देशों के भाषाई पत्रकारिता सम्मेलन में आयोजित जन आंदोलनों में मीडिया की भूमिका टॉक शों में श्री गर्ग ने कहा कि आज के इस दौर में मीडिया पर पर काफी सवाल उठाए जाते है लेकिन आज भी मीडिया में इतनी ताकत है कि वो किसी भी जन आंदोलन को कभी भी समाप्त करवा सकता है।उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि आप अन्ना हजारे का आंदोलन को विस्तार भी मीडिया ने दिया वही अब अन्ना का आंदोलन भी हाशिए पर है तो उसका कारण भी मीडिया हैं। स्वंय अन्ना भी एक साक्षात्कार में इस बात को स्वीकार कर चुके हैं। श्री गर्ग ने इस बात को सिरे से नकार दिया कि अखबार मालिक किसी जनआंदोलन में मीडिया की भूमिका का निर्धारण करते हैं। कार्यक्रम में श्री के विक्रम राव श्री उमेश त्रिवेदी और अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया।