लोकल इंदौर १३ जुलाई . मुंबई से भोपाल जा रही एयर इंडिया की उड़ान को भोपाल में खराब मौसम के चलते इंदौर विमान तल पर लैंड कराया गया .मुंबई से भोपाल जाने वाले यात्री इंदौर एयरपोर्ट पर परेशान होते रहे . बताया जा रहा है कि भोपाल में मौसम के ठीक होने के बाद ही इस उड़ान को भोपाल ले जाया जायेगा .