लोकल इंदौर .मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को इंदौर में गरीब झुग्गी वासियों को पट्टे देने की बात कही.. और मंगलवार को कब्जाधारियों ने अपना हुनर दिखलाना शुरू कर दिया। साँवेर रोड़ औद्योगिक क्षेत्र में फेक्ट्रियों और उद्योगों के लिए खाली पड़ी जमीनों पर आसपास की झुग्गी बस्ती के लोगों ने कब्जा करने शुरू कर दिये.
बताया जा रहा है कि कुछ ख़ास लोगों ने औद्योगिक क्षेत्र के पास बसी बस्तियों के लोगों को 5-5 हजार रूपये लेकर उन्हें कब्जा करने का कहा.. और रातों रात यहाँ लोगों ने नई बस्ती की तैयारियाँ शुरू कर दी। किसी ने चूने से अपना हिस्सा बना लिया तो किसी ने रस्सी बाँधकर अपने मकान की सीमा तय कर ली. इसे लेकर आज उद्योगपतियों ने विरोध जताते हुए कब्जों को हटाने की मांग की।