मुख्यमंत्री क्रिकेट में कैलाश विजयवर्गीय के साथ : साथ बाँटेंगे इनाम
लोकल इंदौर 7 जुलाई । मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसियेशन के आगामी चुनाव के देखते हुए इंदौर संभाग क्रिकेट संगठन (आईडीसीए) द्वारा विगत माह आयोजित जेएन भाया मेमोरियल इंटर डिवीजन टी-20 क्रिकेट स्पर्धा के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा रविवार 8 जुकी को इनाम बाँटने के आने को मुख्यमंत्री द्वारा आईडीसीए के अध्यक्ष एवं उद्योग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के समथर्न के रूप में देखा जा रहा है ।
जेएन भाया मेमोरियल इंटर डिवीजन टी-20 क्रिकेट स्पर्धा में चैंपियन बनी मेजबान इंदौर संभाग टीम को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान 8 जुलाई को होने जा रहे समारोह में 6 लाख रुपए की नकद इनामी राशि देकर पुरस्कृत करेंगे।
उल्लेखनीय है की इस टूर्नामेंट के आयोजन को ले कर भी एमपीसीए और आईडीसीए के बीच विवाद होने के बाद इसे आईडीसीए को आयोजित करने दिया गया था ।
हाल ही में कैलाश द्वारा अपने पद का दरुपयोग की शिकायत भी मुख्यमंत्री से करने के बाद मुख्यमंत्री का इस समारोह में आना यह माना जा रहा है कि वे विजयवर्गीय के साथ है ।