मुख्यमंत्री क्रिकेट स्पर्धा में भी विवाद : मैच हुआ शाम को
लोकल इंदौर11 जून।भारतीय जनता युवा मोर्चे द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री क्रिकेट स्पर्धा के सेमीफायनल मैच में आज इंदौर की टीम पर बाहरी खिलाडियों को खिलाने के आरोप के साथ विवाद की स्थिति बनी। जिसके कारण सुबह के सत्र मे खेले जाने वाला शाम को खेला गया । आरेप लगाया गया कि इंदौर के कुशाभाउ ठाकरे मंडल में मंडल के बाहरी खिलाडियो को लिया गया ।