मुख्यालय से जुडी सीसुब की हर यूनिट

लोकल इंदौर 18 फरवरी । सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ)के विशेष महानिदेशक दिलीप त्रिवेदी ने आज कहा कि में सीसुब मे इंटरनेट प्रहरी योजना के तहत सभी यूनिट को दिल्ली मुख्यालय से जोड दिया गया है।
आज से इंदौर में प्रारम्भ हुई43वीं इंटर फ्रंटियर प्लाटून वैपन निशानेबाजी प्रतियोगिता के उद्घाटन के अवसर पर पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। उन्होनें कहाकि सीसुब के ढाईलाख जवान सीमाओं पर तैनात है। उनके अनुसार बांगलादेश सीमा पर तार लगाने का जारी है।
स्पर्धा के शुभारंभ पर श्री त्रिवेदी ने कहा कि हम न केवल अपने सीसुब को आधुनिकतम तकनिक से लैस ही नही कर रहे बल्कि सैनिकों को भी इनकी मारक क्षमता और अचूक निशाने के लिए प्रशिक्षित भी कर रहे है।उन्होंने आशा जताई कि इस स्पर्धा से हमारे खिलाडियो को उनकी योग्यता को निखारने का अवसर मिलेगा ।इस अवसर पर आकर्षक मार्च पास्ट भी किया गया।