मुनीम और हम्माल को गोली मार दी
इंदौर 22 मई । इंदौर में आज शाम एक मुनीम और हम्माल को अज्ञात आरोपियों ने गोली मार दी । दोनो को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार घायल मुनीम का नाम आषिश और हम्माल का नाम प्यारेलाल बताया जा रहा है । सूत्रों ने बताया कि इन्हें आज शाम मसीह अस्पताल के पास छावनी में गोली मारी गई । पुलिस गोली मारने वाले की तलाश कर रही है ।