लोकल इंदौर 12 अगस्त। पीएमटी फर्जीवाडे को ले कर राज्य शिक्षा विभाग ने इंदौर की क्राइमब्रांच को पत्र लिख कर अपनी जांच 20 अगस्त तक पूरी कर अपनी रिपोर्ट भेजने को कहा है।
क्राइम ब्राच के सूत्रों ने लोकल इंदौर को बताया कि इस मामले में 350 से अधिक संदिग्ध छात्रों की जांच की जा रही है और वह अपनी रिपोर्ट 20 अगस्त तके अपनी रिपोर्ट भेज देगी। उल्लेखनीय है कि अभी इस फर्जीवाडे के कारण छात्रों को प्रोवेजन एडमिशन देते हुएउनसे एफीडडेविट लिया गया है कि यदि उनका नाम फर्जीवाडे मं आता है तो उनका एडमिशन निरस्त माना जाय ।