लोकल इंदौर 12 अक्टूगर । मुंबई से इंदौर कार्गो से आए एक पैकेट को इंदौर के वाणिज्य कर विभाग ने अपने कब्जे में लिया है। जेट एवरवेज से आए इस पैकेट का वजन 3.8 किलोग्राम बताया जा रहा है। इंदौर में किसी लक्ष्मीकांत को ये डिलीवर होना था। सूत्रों की माने तो इस पैकेट में ज्वेलरी है और उसकी कीमत 50 लाख के आसपास है। वाणिज्यकर विभाग ने इसका पंचनामा बना कर वरीष्ठ अधिकारियों के सामने चेतक सेंटर स्थित कार्यालय में खोलने का निणर्य लिया है। इस बात की जांच करने में अधिकारी लगे है कि ये किस तरह डिलीवर किया जाता।