मुम्बई के साहित्यकार सूरज प्रकाश कहानी पर चर्चा करेंगे

लोकल इंदौर, २ जुलाई. केन्द्रीय अहिल्या लायब्रेरी (प्रीतमलाल दुआ परिसर) आरएनटी मार्ग पर पाठक मंच द्वारा आयोजित की जाने वाली लेखक से मिलिए श्रंखला के अंतर्गत गुरुवार ३ जुलाई को शाम पांच बजे “बदलते संदर्भों में कहानी आज” विषय पर पाठकों-साहित्यकारों से मुम्बई के साहित्यकार श्री सूरज प्रकाश मुख्य वक्ता के रूप में चर्चा करेंगे. साहित्यकार डा सूर्यकांत नागर समारोह की अध्यक्षता करेंगे. संचालन करेंगे साहित्यकार राकेश शर्मा. समारोह निशुल्क है और सभी साहित्यानुरागियो के लिए खुला है,