मुरैना आयपीएस मामला भी इंदौर में चलेगा
लोकल इंदौर 27 जुलाई । भोपाल के शेहला मसूद प्रकरण की तरह मुरैना के आयपीएस नरेन्द्र कुमार की हत्या का मामला भी इंदौर की अदालत में चलेगा । मामले में 3अगस्त को जिला सत्र न्यायालय में सुनवाई होगी ।
इस मामले में आज इंदौर सीबीआई की अदालत में न्यायमूर्ति श्रीमती शुभ्रासिह ने यह निर्णय देते हुए मृतक के पिता द्वारा उस याचिका पर भी कोई निर्णय नही लेते हुए अगली अदालत के समक्ष प्रेषित कर दिया जिसमें सीबीआई द्वारा प्रकरण की पुनः जॉंच करने और परिजनों के बयान लेने तथा कुछ और लोगों को प्रकरण में आरोपी बनाए जाने की मॉंग की गई थी ।
प्रकरण में पैरवी कर रहे अभिभाषक महेन्द्र मोर्य के अनुसार आज इस मामले में सीबीआई की ओर से लिखित जवाब पेश करते हुए कहा गया कि सीबीआई में अपनी जांच पूरी कर परिजनों के बयान भी अदालत में पेश किए है। सीबीआई ने इस याचिका को असत्य और निराधार बताते हुए याचिका को अदालत में पेश करने पर ही सवालिया निशान लगाते हुए कहाकि ये याचिका अदालत को पेश करने का अधिकार उनके अभिभषक को है। मामले में3 अगस्त को सुनवाई होना है।