मुरैना के आयपीएस हत्या : आरोप तय,सुनवाई 23 अगस्त को
लोकल इंदौर3 अगस्त । मुरैना के आयपीएस नरेन्द्र कुमार की हत्या के मामले में आज सीबीआई की विशेष अदालत आरोप तय करने के साथ ही प्रकरण की सुनवाई 23 अगस्त को करने के निर्देश दिए है
इंदौर सीबीआई के न्यायमूर्ती अनुपम श्रीवास्तव की विशेष अदालत में आज आरोप धारा 353, 304 और 181 के तहत तय कर दिए गए इनमे शासकीय कार्य में बाधा , गैर इरादतन हत्या और बिना रजिस्ट्रेशन के वाहन चलाने के आरोप है ।
प्रकरण में पैरवी कर रहे अभिभाषक महेन्द्र मोर्य के अनुसार आगामी 23अगस्त को सुनवाई करने के निर्देश दिए है ।उन्होंने कहा की मृतक के पिता दायर उस याचिका पर अदालत ने कोइ निर्णय नहीं लिया है ।