लोकल इंदौर १० जनवरी . इंदौर में यदि आप वाहन ठीक ठंग से अपना वाहन नही चला रहे है ही तो हो सकता है आपको सिंगल पर जो बच्चे इसके लिए आपको समझाये वो न तो बोल सकते है और न ही सुन सकते है .
रविवार से ट्राफिक पुलिस विभाग ने सड़क सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत की है…इस बार जहां ट्राफिक पुलिस अपने तरीके से नागरिको को ट्राफिक के नियमो के समझाने का प्रयास करेगी.सात दिनो तक चलने वाले इस सडक सुरक्षा सप्ताह मे जागुरुकता रैली सहित कई अन्य कार्यक्रमो होंगे जिसके माध्यम से जनता को ट्राफिक ने नियमो का पालन कराना सिखाया जाएगा..मुक बधिर बच्चो लोगो मे ट्राफिक नियमो की जानकारी देकर नियमो का पालन करने का अपील करेंगे.ट्राफिक सप्ताह मे इस बार मुकबधिर बच्चो की खामोश अपील जनता मे जागरुकता का काम करेगी….
