चार ‘मेगा सर्किट’
लोकल इंदौर 16 अप्रेल। मध्यप्रदेश में चार ‘मेगा सर्किट’ परियोजनाओं को चिन्हित किया गया है। ये है-ओरछा-ग्वालियर-शिवपुरी-खजुराहो, इंदौर-उज्जैन-ओंकारेश्वर-म हेश्वर- माण्डू, जबलपुर- भेड़ाघाट- मण्डला- कान्हा-बाँधवगढ़- अमरकंटक तथा भोपाल- साँची- भोजपुर- भीभबैठका- पचमढ़ी।
कुल 410 कि.मी. लम्बी ग्वालियर- शिवपुरी- ओरछा- खजुराहो ‘मेगा सर्किट’ परियोजना के तहत ओरछा सर्किट का काम पहले प्राथमिकता पर किया जायेगा।