मेट्रो डीपीआर के लिए दो कंपनियों का चयन
लोकल इंदौर 20 मार्च।नगरीय प्रशासन विभाग ने इंदौर में मेट्रो डीपीआर के दो वित्तिय कंपनियों से प्रस्ताव मांगें है।इन कंपनियों में से जिसका भी प्रस्ताव सरकार के अनुरूप होगा उसे डीपीआर का काम सौंपा जाएगा। प्राप्त जानकारी के मुताबिक ये कंपनिया है एलआरटीएस व एजिस । ये दानों कंपनियॉं अपने अपने प्रस्ताव दो माह के अंदर प्रस्तुत कर देंगी। दो माह में मिलने वाले प्रस्तावों के बाद उस कंपनी का चयन कर लिया जाएगा जो इस परियोजना की डीपीआर तैयार करेगी। डीपीआर बनाने के लिए आधा दर्जन कंपनियों ने अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की थी।