लोकल इंदौर 7 नवम्बर।इंदौर में एक महिला से बैंक खाते को आधार नंबर से लिंक करने के नाम पर हजारों रुपए की आॅनलाइन ठगी का मामला सामने आया है।
जानकारी के अनुसार निजी कम्पनी में काम करने वाली एक महिला के साथ बैंक का अधिकारी बनकर बदमाशों ने ठगी की वारदात की है. आधार कार्ड से लिंक कराने के नाम पर बदमाशों ने एसबीआई और बैंक आॅफ बड़ौदा के एटीएम कार्ड की जानकारी मांगी और ओटीपी नंबर मिलते ही दोनों खाते से 39 हजार रुपए निकाल लिए.पीड़ित महिला स्मिता को शनिवार को बदमाशों ने एसबीआई बैंक का अधिकारी बनाकर फोन किया और बैंक खाता आधार से लिंक करने की बात कहते हुए दोनों बेैंकों की जानकारी मांगी. जब स्मिता ने मना किया तो बदमाशों ने बोला की मैडम आज लिंक करने की आखरी डेट है. इस पर स्मिता ने एसबीआई बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम की जानकारी बदमाशों को दे दी. ओटीपी नंबर मिलते ही बदमाशों ने बैंक आफ बड़ौदा के खाते से 39 हजार रुपए निकाल लिए. बदमाशों ने ई-वॉलेट, ई-एयरटेल, ई-बडी, ई-ऑक्सीजन वॉलेट में पैसा ट्रांसफर किया और अपना मोबाइल फोन बंद कर लिया.