मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के नाम पर लाखों की ठगी

crimeलोकल इन्दौर22अप्रैल।इन्दौर पुलिस ने मन्दसौर के एक युवक की शिकायत पर एक बदमाश के खिलाफ 14 लाख रुपये की ठगी करने का मामला दर्ज किया है। ठग मेडिकल कॉलेज में प्रवेश दिलाने के नाम पर ठगी की और रकम मिलते ही फरार हो गया।

बाणगंगा थाना प्रभारी योगेशसिंह तोमर ने बताया कि मंदसौर के बरौठा में रहने वाले भूपेंद्र पिता मांगीलाल ने एक मयंक नामक युवक के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कराया है।भूपेन्द्र ने पुलिस को बताया कि उसके भाई अरुण को मेडिकल कालेज मे एडिमेशन के लिए प्रयासरत था। इसी बीची किसी मयंक ने उसे फोन लगाकर मध्यप्रदेश और बैंगलुर में के मेडिकल कोलेज में प्रवेश दिलाने की बात कही। अरुण मयंक के झासे में आ गया ।मयंक ने उसे इन्दौर के एक निजी कॉलेज में प्रवेश दिलाने की हामी भरी। बदले में उससे 14 लाख रुपये की डिमाड रखी। 18 अप्रैल को अरुण मयंक के कहे अनुसार इन्दौर के सरवटे बस स्टैंड पहुंचा। अरूण ने पैसा लेने के बाद मयंक को फोन लगाने की बात कहाकर चला गया।जब दो तीन दिन बाद अरुण ने मयंक को फोन लगाया तो वह उसे एक दो दिन में बुलाने की बात कर फुसलता रहा। कुछ दिन तक तो मयंक का मोबाइअल नम्बर चालू रहा फिर उसने नम्बर बन्द कर दिया।.पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी खोज शुरु कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×