लोकलइंदौर 15 जून। झारखंड के एक गिरोह एक निजी मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के नाम पर छात्रों से लाखों रूपए ले लिए।एरोड्रम पुलिस के मुताबिक मंदसोर के एक छात्र विनोद पाटीदार ने वरिष्ठ अधिकारियों को शिकायत की थी। झारखंड में रहने वाले आदित्य सिंह ने उससे 2 लाख रूपए इंडेक्स् मेडीकल कॉलेज में एडमिशन कराने के नाम पर ले लिए है।उसके अलावा भी कई छात्रों से आरोपी पैसे ले चुका है। मामले की जांच डीएसपी क्राइम कर रहे है।