मेरे जीवन का सबसे सुखद क्षण -गिरीश अग्रवाल

लोकल इंदौर 13 मई। पेट्रोलियम व्यवसायी अप्रवासी भारतीय श्री गिरीश अग्रवाल की खुशियों का सोमवार का उस समय ठिकाना नही रहा जब उन्होने उन दस बालिकाओं से मुलाकात की जिनके हृदय का आपरेशन कराने के लिए उन्होंने गत वर्ष मदद की थी ।
दुबई में रहने वाले श्री अग्रवाल ने आज कहा कि इन बालिकाओं को मुस्कराते हुऐ देखना मेरे जीवन का सबसे सुखद क्षण है। मैं इस वर्ष भी पुनः बेटी बचाओं अभियान में बेटियों को बचाने के लिये हृदय रोग से ग्रस्त दस बालिकाओं के ऑपरेशन का सम्पूर्ण व्यय उठाने का जिम्मा लेता हूं।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री विशाल नाडकर्णी ने बताया की जिला प्रशासन महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा चलाये गये केच अभियान में अब तक लगभग 280 आपरेशन्स हो गये है जिसमें अप्रवासी भारतीय श्री गिरीश अग्रवाल द्वारा करवाये गये निःशुल्क आपरेशन्स भी है।