मेरे मौत का सबूत मेरे कपड़ों में रखा है
इंदौर ४ मई | मेरे मौत का सबूत मेरे कपड़ों में रखा है। उसे निकालकर पुलिस को दे देना। ये एक एस एमएस था जिसने उसकी मौत का खुलासा कर कर दिया की उसने ससुराल वालो की रोज रोज की प्रताड़ना से तंग आ कर जहर खा कर अपनी जान दे दी |
चंदननगर में रहने वाली नवविवाहिता ने 20 वर्षीय शकीला उर्फ फेनू बी पति शाकिर मंसूरी ने दम तोड़ने से पहले अपनी बड़ी बहन जमीला को मोबाइल पर ये मैसेज किया था | पुलिस के अनुसार रविवार रात 2 बजे चंदन नगर की शकीला को अचेत हालत में ससुराल वाले एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे। शकीला ने जहर खा लिया था। इलाज के दौरान उसने एक घंटे के भीतर ही दम तोड़ दिया।मौत की सूचना पाकर डबल चौकी में रहने वाले शकीला के परिजन पहुंचे तो ससुराल वाले वहां से भाग निकले। उनका आरोप है कि पति, ससुर गुलाम नवी, सास शमीम बी, ननदोई नौशाद, ननंद तसलीम व देवर साजिद उसे मारते-पीटते थे। शादी के तीन माह बाद उन्हें 30 हजार रुपए दिए। बाद में वे मकान बनाने के लिए शकीला से दो लाख रुपयों की मांग करने लगे। घर में कपड़ों के अंदर से एक सुसाइड नोट मिला जिसमें लिखा था कि सभी आरोपी उसे बाइक की मांग कर परेशान कर रहे थे।
|