मैं रिजर्व बैंक से बोल रहा हूँ पिन पूछा और ATM से रुपए गायब

लोकल इंदौर ०९ जून . मैं रिजर्व बैंक से बोल रहा हु ,आपके ए टी एम का नंबर बदल गया है आप अपना पुराना पिन नंबर बता दीजिये .ये बात मोबाइल पूछने पर रामचंद्र नगर एरोड्रम के गिरिराज गुप्ता ने अपना पिन नंबर बता दिया , बाद में उन्हें लगा कि कुछ गड़बड़ है वो दौडे दौड़े अपनी बैन की शाखा में गये तब तक उनके खाते में से 5000 रुपए 2500 – 2500 दो बार निकाले जा चुके थे . अब मामले के वे शिकायत पुलिस में करने जा रहे है