लोकल इन्दौरः14 फरवरी,शुक्रवार सुबह एक तेज गाति से दौड रही मेजिक वाहन असंतुलित होकर पलट गया.जिसमें सवार यात्री घायल हो गयें. घायलों में एक गर्भवती महिला भी शामिल है. जिसका एम वाय अस्पताल में ईलाज चल रहा है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार परदेशीपुरा से एम वाय अस्पताल रुट पर चलने वाली मैजिक सुबह सवारी भरकर जा रही थी. मैजिक की गति काफी तेज थी. एम आई जी थाने के सामने मैजिक चालक ने अचानक ब्रेक लगाया तो वह असंतुलित होकर पलट गई. जिसमें सवार यात्री घायल हो गये. घायलों में कॉलर्क कॉलोनी में रहने वाली अर्चना नामक महिला भी शामिल है. अर्चना को पांच माह का गर्भ है और सुबह वह अपनी सास के साथ सोनोग्राफी कराने अस्पताल जा रही थी. उसे एम वाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्थिति संतोष जनक बताई जा रही है. वही पुलिस ने मैजिक चालक के खिलाफ लापरवाहीपूर्वक गाडी चलने का मामला दर्ज कर लिया है.