लोकल इंदौर . इंदौर में अपने मोटापे का इलाज कराने आये वालीवुड कलाकार राकेश दीवाना की हास्पिटल में रविवार सुबह मौत हो गयी .शुक्रवार से उनकी हालत बिगड़ जाने के कारण वेंटीलेटर पर रखा गया था । जंजर, या रब, रफूचक्कर, डबल धमाल, राउड़ी राठौर आदि करीब दर्जनभर फिल्मों में किरदार निभाने वाले राकेश पाकिस्तानी गायक अदनान सामी द्वारा अपना मोटापा कम कराने से प्रेरित हो कर इंदौर के मोहक हास्पिटल में बीस अप्रैल को आपरेशन के लिए भर्ती हुए थे . उनकी बैरियाट्रिक सर्जरी करने वाले डा मोहित भंडारी के अनुसार उनकी मौत ब्रेन स्टोक से हुई .