लोकल इंदौर 3 जुलाई। इंदौर के कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय मे सोमवार को जिस हाथी मोती की जंजीर को पांच फीट और बढाया गया था उसने मंगलवार शाम अपने बाडे की एक दीवार को तोड दिया। चिडियाघर प्रशासन ने घटना की पुष्ठि की है। गौरतलब है कि जबलपुर हाईकोर्ट द्वारा मोती और चंपा को वनविहार में छोडने के निर्देश देने के बाद उसे छोडने के पहले जंजीर बढा कर मोती की गतिविधियों को देखा जाएगा ।उसके बाद ही उसे रालामंडल में स्थानातंरित किया जाएगा।