मोदी के भाई बोले – मोदी कोई जादूगर नहीं

लोकल इन्दौरः04 जुलाई, भारत के लोगों ने नरेन्द्र मोदी के रुप में एक प्रधानमंत्री को चुना है कोई जादूगर को नहीं. जो छडी घुमायेगा और सब कुछ हो जायेगा. उन्हें देश की स्थितियाँ बदलने के लिए पर्याप्त समय देना होगा. यह बात इन्दौर में प्रधानमंत्री के बडे भाई सोमभाई मोदी ने कही.
वे शुक्रवार दोपहर सापत्निक नव प्रतिष्ठित पीताम्बर पीठ के दर्शन करने शहर आये हुए थें. पूजना करने के बाद मन्दिर परिसर में ही पत्रकारों से चर्चा की. चर्चा के दौरान उठे सवालों का जवाब देते हुए उन्होनें कहा कि वे मेहनती और लक्ष्य के प्रति ईमानदार व्यक्ति है. देश की स्थिति सुधारने के लिए समय चाहिए.जनता ने प्रधानमंत्री चुना है कोई जादूगर नहीं. बच्चा माँ के पेट से पैदा होते ही दौडने नहीं लग जाता. उसे चलने के समय लगता है. मोदी जी को भी समय देना होगा. उन्होनें चुनाव के समय जनता से जो वादे किये है उसे पुरा करेगें. गुजरात में विकास करके उन्होनें दिखाया.
प्रधानमंत्री के भाई होने के अहसास पर उन्होनें कहा कि यह सुनने में आनंद आता है लेकिन जिम्मेदारी भी बढ गई है. हमारी तरफ से ऐसा कोई कार्य ना हो कि उन्हें तकलीफ का सामना करने पडे. इस बात का सदैव ध्यान रखना होता है.