लोकल इंदौर 21 मार्च। देश के युवाओं का रूझान भाजपा के नरेन्द्र मोदी को देश प्रधानमंत्री के रूप में देखने की है। युवाओं का मानना है कि उनके प्रधानमंत्री बनते ही देश की समस्याओं का समाधान हो जाएगा। ये निष्कर्ष है उस सर्वे का जो श्री बालजी सोसायटी पुणे ने देश के 25 शहरों में 10हजार युवाओं के बीच किया है। संस्था के अध्यक्ष कर्नल ए. सुब्रमणियम ने आज इंदौर में पत्रकारों को बताया कि देश के युवाओं ने राहुल के बजाय मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में पंसद किया है। यह पूछे जाने पर कि दन युवाओं में मतदाता कितने है उन्होंने कहाकि 50 प्रतिशत भी वोटर नही है। ये सर्वे दिल्ली ,चण्डीगढए रसपुर बैंगलुर सहित 25 शहरो में 10 हजार युवओं के बीच किया गया ।