लोकल इंदौर . bjp के भावी प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए इंदौर में बनाया गया मोदी रथ देर रात देवास में पुलिस ने रोक लिया , बाद में उसे छोड़ा गया . मोदी के इस रथ पर कांग्रेस ने आपत्ति ली थी . इंदौर संभाग की सीटों पर घुमाने वाले इस रथ को अब वापस इंदौर लाया गया है . इस पर किया जाने वाला खर्च bjp प्रत्याशी के खर्च में जोड़ा जाएगा .
मोदी के प्रचार के उद्देश्य से रथ का निर्माण किया था। विधायक महेंद्र हार्डिया, नगर अध्यक्ष कैलाश शर्मा और आईडीए अध्यक्ष शंकर लालवानी ने हरी झंडी दिखाई थी। जब रथ देवास पहुंचा तो वहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए रथ को जब्त करवा दिया