लोकल इंदौर.मोबाइल टावर और ए टी एम् लगवाने के नाम पर ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का पुलिस ने किया खुलासा। एक आरोपी गिरफ्तारकर उसके पास से सौ से अधिक एग्रीमेंट बरामद।करते हुए सवा दो करोड रुपयों की धोखाधड़ी का खुलासाकिया है . सिमरन सिन्धु नामक ये आरोपी सेलकोम कम्पनी के नाम पर कर रहा था ठगी। बारह साल का करता था एग्रीमेंट। भंवरकुआ पुलिस ने किया गिरफ्तार।