मोबाईल टावर से बेटरी चुराते पकडाया युवक
लोकल इंदौर 08 जुलाई . बीएसएनएल के मोबाईल टावर से बैटरी निकालते हुए एक युवक को आज बीएसएनएल के अधिकारी ने पकड़ लिया ,मगर उसका दूसरा साथी अधिकारी पर हमला कर भागने में सफल हो गया . घायल अधिकारी ने पुलिस में fir दर्ज कराई है . मामला स्कीम न. ११४४ का है . पकड़े गये युवक का नाम विशाल निवासी जिनसे है . पुलिस आरोपी से पुछ्तांछ रही है