इन्दौर, 15 जुलाई। यदि आपको मोटर सायकिल, टी.वी. मोबाईल खरीदने और शौचालय बनवाना है तो आप इसमें प्राथमिकता किसे देंगी ? क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय, इन्दौर व्दारा महू तहसील के ग्रामीण क्षेत्रों में चलाये गये प्रचार अभियान के दौरान इस तरह के प्रश्न ग्रामीण महिलाओं और स्कूली बालिकाओं से पूछे गये तो उन्होंने एक स्वर में कहा कि हमें मोबाईल नहीं ….. शौचालय की ज़रूरत है। चर्चा में महिलाओं ने बताया कि हमें बरसात और बीमारी के दौरान बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है। उनका मानना है कि आत्म सम्मान और सुरक्षा की दृष्टि से घर में शौचालय होना चाहिये।
प्रचार अभियान के दौरान आयोजित कार्यक्रमों में बताया गया कि गांव को साफ सुथरा रखने और खुले में शौच करने की प्रवृत्ति को रोकने के लिये देशव्यापी ‘निर्मल भारत’ अभियान चलाया जा रहा है।