लोकल इंदौर .खजराना क्षेत्र की एक कॉलोनी में 12-13 साल की दो बेटियों के साथ ज्यादती करने वाले पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मेंउसकी पत्नी ने शिकायत दर्ज कराई की वो मोबाईल में अश्लील फिल्म दिखा कर दुष्कृत्य करता था . पत्नी के अनुसार उसके साथ भी वह आप्राकृतिक कृत्य करता है . पुलिस के मुताबिक शेख अहमदल निवासी रोशन नगर ने आरोप को झूठा बताते हुए इसे मां का षडयंत्र बताया। बताया जा रहा है कि महिला का दुसरा पति है .