मोर की करंट लगने से मौत
इंदौर 27 मई ।अनूपनगर में रविवार दोपहर एक मोर की करंट लगने से मौत हो गई। वन विभाग इस मोर की मौत का पता लगाने के लिए सोमवार को पी एम कराएगा ।
रविवार दोपहर 12.30 बजे अनूपनगर में एक मोर खंभे से टकराकर नीचे गिर गया और तड़पने लगा। रहवासियों के अनुसार लोगों ने तत्काल सूचना वन विभाग को दी। करीब आधेघंटे तक ये मोर तडपता रहा और जब विभाग की रेस्क्यू टीम यहां पहुंची, तब तक मोर की मौत हो चुकी थी।
वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार मोर की मौत करंट लगने से हुई है, या डिहाईड्रेशन से इसका पता सोमवार को पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा। वेटरनरी डॉ. प्रशांत तिवारी ने बताया कि मोर की मौत करंट लगने से हुई है। पिछले एक सप्ताह में कुल 9 मोर की मौत हो चुकी है।