मोहम्मडन स्पोर्टिंग ने शिमला यंग दिल्ली को रौंदा

लोकल इंदौर 17 मार्च। जिला फुटबॉल एसोसिएशन इंदौर के तत्वावधान में खेली जा रही राष्ट्रीय आई लीग फुटबॉल स्पर्धा में मोहम्मडन स्पोर्टिंग कोलकाता ने शिमला यंग एफसी दिल्ली को 5-0 से रौंद दिया। वहीं शीर्ष स्थान पर चल रही भवानीपुर एफी वेस्ट बंगाल ने अपनी जीत का सिलसिला जारी रखते हुए पिफा स्पोट्र्स मुंबई को 3-1 से हराकर लगातार पांचवी जीत दर्ज की। अन्य मुकाबलों में आईजोल एफसी मिजोरम ने रॉयल वाहिंगडोह मेघालय को 2-1 से तथा जोस्को ने अनिस खान की हैट्रिक की बदौलत ग्रीन वैली आसाम को 3-0 से मात दी।