लोकल इंदौर .मौत का नशा.. जी हां इंदौर में एक शख्स ने आर्थिक परेशानी की वजह से पहले शराब पीना शुरू किया और फिर इसी डिप्रेशन में फांसी लगा ली.. मामला द्वारकापुरी इलाके का है, जहां फर्नीचर का कामकाज करने वाले जगदीश का शव मंगलवार सुबह अपने घर में फांसी पर लटका हुआ मिला.. सुबह जब उनकी पत्नी की नींद खुली तो उन्होंने जगदीश को फांसी पर लटके देखा.. परिजन तुरंत नजदीक के निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.. बताया जा रहा है कि जगदीश कुछ दिनों से कामकाज की वजह से परेशानी में थे, उनकी शादी को 15 साल हो चुके थे, उन्होंने तीन दिनों से काफी शराब पीना शुरू कर दिया और रात भर वह सो भी नहीं रहे थे.. सोमवार रात को भी उन्होंने काफी नशा किया था और फिर नशे की हालत में फांसी लगा ली।