लोकल इंदौर 18 जुलाई। मध्यप्रदेश टेबल टेनिस एसोसिएशन को मध्यप्रदेश शासन, खेल एवं युवा कल्याण विभाग भोपाल ने राज्य स्तरीय खेल संघ के रूप में विभागीय मान्यता प्रदान की है । म.प्र. टेबल टेनिस एसोसिएशन के महासचिव जयेश आचार्य ने आज पत्रकारों से चर्चा करते हुए ये जानकारी देते हुए बताया कि मध्यप्रदेश शासन ने अधिसूचित खेल संघों के मान्यता नियम एवं प्रदत्त अधिकारों के अन्तर्गत मध्यप्रदेश टेबल टेनिस एसोसिएशन को राज्य स्तरीय खेल संघ के रूप में विभागीय मान्यता प्रदान की है । ज्ञातव्य है कि म.प्र. टेबल टेनिस एसोसिएषन को भारतीय टेबल टेनिस फेडरेषन से भी मान्यता प्राप्त है जिसके महासचिव जयेष आचार्य तथा अध्यक्ष नरेन्द्र कौषिक है । हम मध्यप्रदेश में एकमात्र मान्यता प्राप्त संगठन है जिसे भारतीय टेबल टेनिस महासंघ एवं मध्यप्रदेश शासन द्वारा मान्यता है। हमारे खिलाडी एवं तकनीकी अधिकारी राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में भाग ले सकते है । केवल हमारे संगठन से पंजीकृत खिलाडियों को उनकी सफलता के आधार पर सरकारी, अर्द्वसरकारी, पीएसयू उपक्रमों में नौकरियां उपलब्ध है । प्रदेष का सर्वोच्च खेल सम्मान विक्रम अवार्ड, एकलव्य अवार्ड भी केवल हमारे संगठन के खिलाडियों को वर्षो से मिलता आ रहा है ।
गावडे स्मृति में अंतर विद्यालयीन टेबल टेनिस स्पर्धा 22 जुलाई से
इन्दौर जिला टेबल टेनिस संगठन तथा प्रेस्टीज पब्लिक स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में स्व. सुरेश गावडे स्मृति अंतर विद्यालयीन टेबल टेनिस स्पर्धा अभय प्रशाल में 22 से 25 जुलाई तक खेली जाएगी ।