लोकल इंदौर ५ अप्रैल .इंदौर बोहरा समाज के ४ तीर्थ यात्री रविवार को अवंतिका एक्सप्रेस इंदौर पहुँचे .इंदौर रेलवे स्टेशन पर उनका स्वागत किया गया।ये अपने एनी ३० साथियों के साथ २५ मार्च को गये थे और यमन से मका मदीना जाने वाले थे .नजर भाई के इन परिजनों ने बताया भारत सरकार ने पहल करते हुए यमन में फंसे भारतीयों को निकालने का इंतजाम किया। फिलहाल अपने लोगों के सुरक्षित वापस आने पर इंदौर में परिजनों में राहत की साँस ली है.. औऱ भारत सरकार का आभार माना।इनमे से एक वाट्स एप पर अपील की थी .