यशवंत क्लब में सचदेवा पेनल ने मारी बाजी

लोकल इंदौर 30 जून .शहर के प्रतिष्ठित और हाई प्रोफाइल यशवंत क्लब के चुनाव रविवार को सम्पन्न हुए । देर रात आये चुनाव परिणामो में सचदेवा पेनल ने बाजी मारी । 9 पदो के लिए हुए चुनाव में सचदेवा पैनल सात पदो पर विजय रहा । जीता के बाद सचदेवा पेनल ने देर रात तक जीत का जश्न मानाया । जश्न में महिलाओ और पुरुषो ने जमकर शराब के पेग झलकाये ।

3969 मेंबर वाले इस क्लब में करीब 2200 लोगो ने अपने वोट डाले थे । चुनाव में इस बार सचदेवा और कासलीवाल दो पैनल आमने सामने थी चेयरमेन पद पर सचदेवा पेनल के टोनी सचदेवा ने कासलीवाल पैनल के अनिल विजयवर्गीय को हराया   । सचिव पद पर सचदेवा पैनल के ही संदीप पारीख ने कासलीवाल पैनल के प्रवीण कासलीवाल को हराया । वही सचदेवा पैनल के ही  पंकज मंत्री सचसचिव पद पर और संतोष वागले कोषाध्यक्ष पद पर विजय रहे । वही कार्यकरणी के पांच पदो के लिए हुए चुनाव में कासलीवाल पेनल के अमन नारंग ,पंकज गांधी ,और सतीश मंगलानी विजय रहे वही कासलीवाल पेनल के विपिन कुलवाल और रवि भास्कर भी चुनाव जीते ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×