यशवंत सागर में जारी है मछलियों का अवैध कारोबार

23  jan news with photo geeta bhawan 001लोकल इंदौर 25 जनवरी। इंदौर शहर से लगभग 20-25 किलोमीटर दूर स्थित यशवंत सागर में मछलियों का अवैध कारोबार धड़ल्ले से किया जा रहा है।
राष्ट्रीय मछुआ मांझी आदिवासी जल कृषि सहकारी समिति के अध्यक्ष श्री कैलाश चौहान ने बताया कि यशवंत सागर में संस्था द्वारा महिने में करीब 2 बार इस तालाब में मछलियों को छोड़ा जाता है लेकिन कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा 8 माह से मछलियों का अवैध कारोबार धड़ल्ले से चल रहा हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×