युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
इंदौर18जून । एक निर्माणाधीन बिल्डिंग में काम कर रहे एक युवक का शव सोमवार सुबह बिल्डिग की पहली मंजिल से बरामद हुआ।युवक कल रात से अपने घर नहीं गया था। पुलिस जहा मामले को दुर्घटना बता रही हैं।वही परिजन इसे हत्या बता रहे है।
पुलिस के मुताबिक अफरोज हनीफ उम्र 19 का शव आज बिचोली में स्थित कल्याण संपत गार्डन बिल्डिग की पहली मजिल से मिला। उसके सिर और कान पर चौट के निषान थें। अफरोज वहा पर एल्युमिनियम की खिडकी लगाने का काम करता था। उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल लाया गया।
पुलिस के मुताबिक अफरोज काम करते समय चौथी मंजिल से गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई।
वही उसके परिजनो ने आरोप लगाया कि अफरोज की मौत दुर्घटना नहीं है। किसी ने उसकी हत्या की है।