युवक की सडक दुर्घटना में मौत
इंदौर16 जून ।शनिवार सुबह एक बैंक जा रहे दाल मिल कर्मचारी की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक हादसा नवलखा बस स्टेंड के पास हुआ वहा पर एक बाइक पर सवार होकर जा रहे आशीष चौहान निवासी विनायक नगर को एक ट्रक ने टक्कर मार दी ।घटना में उसकी बाइक कई मीटर तक रगडाती हुई चली गई। इसके बाद वहा से गुजर रहे क्राईम ब्रांच के आरक्षक ने घायल आशीष को बाहर निकाला और संयोगितागंज पुलिस की मदद से एमवाय अस्पताल लेकर आया ।यहा पर आशीष की मौत हो गई। आशीष की एक डेढ साल की बच्ची भी है। घटना के बाइ ट्रक चालक फरार हो गया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया हैं।