युवक की हाथ बन्धी पेड से लटकती लाश मिलने से सनसनी

sucideलोकल इन्दौर04 मई। इन्दौर के सिमरोल थाना क्षेत्र में शानिवार सुबह एक ग्रामीण युवक की हाथ बन्धी पेड से लटकती लाश मिलने से सनसनी मच गई। पुलिस का कहना है कि युवक ने आत्महत्या की है. मर्ग कायम कर जांच कर रही है.

सिमरोल थाना प्रभारी अशोक उपाध्याय ने बताया कि ग्राम शिवनगर गाँव के लोगों से सूचना मिली के गाँव के मन्दिर के पास एक युवक की लाश पेड में लटकी हुई है। उसके हाथ भी बन्धे हुए है। लाश की शिनाख्त गाँव के ही किसान भरत पिता रुगनाथ राजपूत (24) के रुप में हुई है. मृतक शादीशुदा है और उसके दो बच्चे है। पत्नि और बच्चे किसी रिश्तेदार की शादी में गये हुए थे। और मृतक अकेला था। चूंकि मृतक के हाथ पीछे से बन्धे हुए थे।इसलिए गाँव वालों और परिजनों का कहना है कि उसकी हत्या की गई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×