लोकल इंदौर . गुरुवार को दिन दहाड़े आगरा बांबे रोड पर एक युवक को गोली मार कर करीब दो लाख रुपए लूट लिए गए . लुटेरे बाईक पर सवार हो कर आये थे .घयाल युवक को इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है .
विजयनगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना दोपहर करीब 12.40 बजे की है. परदेशीपुरा क्षेत्र में रहने वाला धर्मेन्द्र निजी फायनेस कम्पनी सीएमएस में मुनिमी का काम करता है.यह कम्पनी डेली कलेक्शन का काम भी करती है. धर्मेन्द्र रोज की तरह ही गुरुवार सुबह कुछ लोगों से कम्पनी का पैसा कलेक्ट कर कम्पनी जा रहा था. तभी सी-21 मॉल के सामने मोबाइल सुनने के लिए रुका. इस बीच पीछे से एक पल्सर मोटर सायकिल पर तीन युवक आये और एक ने उसके गाल में तमाचा जड दिया. जब तक धर्मेन्द्र सचेत होता दुसरे युवक ने उसके पैर में गोली मार दी जो जाँघ में लगी. वही तीसरे युवक ने धर्मेन्द्र के मोटर सायकिल में टंगा बैग निकल लिया और हवाई फायर कर भाग खडे हुये. उधर गोली चलने की आवाज सुनकर जब कुछ लोग घायल धर्मेन्द्र के पास पहुंचे तो उसने लूट की जानकारी दी. लोगों से यह जानकारी पुलिस को मिली. मौके पर पहुंचें पुलिस अधिकारियों ने घायल धर्मेन्द्र को निजी अस्पताल लाइफ लाइन पहुंचाया.