युवक को माँरा चाक़ू .हुई मौत
लोकल इंदौर 6 जुलाई . इंदौर के भागीरथ पुरा में देर रात बाहर खाना खा कर घर लौटना एक युवक को भारी पडा . अज्ञात युवकों ने उसे चाक़ू मार दिया ,इलाज के लिए उसे अस्पताल ले जाया गया मगर ज्यादा खून बह जाने से युवक की मौत हो गई.
भागीरथ पुरा में रहने वाला पप्पू ४२ साल अपने दोस्त राहुल के साथ बाहर खाना खा कर अपने घर लौट रहा था , घर के पास हे उसे अज्ञात युवकों ने जांघ में चाकू मार दिया , जिसे एम वाय ले जाया या जन्हा उसकी मौत हो गई.पुलिस मामले के जाँच कर रही है .