युवक धोती कुर्ता पहने तो युवतिया भी साडिया पहनेगी: ईशागुप्ता

world-लोकल इन्दौर 25 अप्रैल। राज 3 ,जन्नत 2 और चक्रव्यूह जैसी फिल्मो की अभिनेत्री ईशागुप्ता ने आज कहा कि देश के युवक यदि इंडियन ट्रडिशनल भारतीय परिधान धोती कुर्ता पहने तो युवतिया भी साडिया पहनना शुरू कर देगी।
आज इंदौर में एक ज्वेलरी कलेक्शन का प्रमोशन करने आई ईशा ने पत्रकारों से चर्चा मेदेश में युवतियो के साथ बढ रही बलात्कार की घटनाओं को ले कर पूछे गए उनके नजरिए पर ये बात कही उन्होने कहा कि आज युवतियों के वेस्टर्न पहनावे को इन घटनाओं के लिए दोषी माना जाता है। उन्होनें कहा कि युवा भी जींस टी शर्ट पहनते है ये भी वेस्टर्न है। आज पहनासवा नही नजरिया बदलने की अवश्यकता है। उन्होंने कहा कि युवक भी इंडियन ट्रडिशनल पहने तो लडकिया भी साडी पहनाना शुरू कर देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×