युवक ,युवती के मिले निर्वस्त्र शव
लोकल इंदौर 27 फरवरी । पुलिस ने आज दो स्थानों से युवक और युवती की निर्वस्त्र लाश बरामद की है। पुलिस को आंशका है कि युवती से दुष्कर्म किया गया होगा ।
मिली जानाकरी के अनुसार देपालपुर थाना क्षेत्र के अन्तगर्त एक पुलिया के नीचे पाइप में 35 साला एक युवती की निर्वस्त्र लाश पाई गई है युवती का सिर पत्थर से कुचला होने के कारण उसकी शिनाख्त नही हो सकी ।शव तीन चार दिन पुराना है । इसी तरह सदरबाजर क्षेत्र में भी एक युवक का निर्वस्त्र शव पाया गया । उसकर शिनाख्त होटल में कार्य करने वाले मानसिंह के रूप में की गई । उसके शरीर पर भी चोट के निशान है ।