लोकल इंदौर 19 मई।बिजलपुर की एक लडकी को जबरन बडवानी ले जाकर उसके साथ बलात्कार करने का मामला सामने आया है। राजेन्द्र नगर पुलिस के मुताबिक बिजलपुर में रहने वाले एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई है कि 9 तारीख को उसकी बेटी को आरोपि कमल एंव लंगडा बहला फुसला कर बाइर्क पर बिठा कर बडवानी ले गए।और वहा पर मनोज के सुर्पद कर दिया जहां मनोज ने उसके साथ बलात्कार किया और जान से मारने की धमकी दी।